Saturday, 28 February 2015

बजट से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें

संसद भवन
भारत का बजट ब्रितानी बजट की परंपरा पर ही काफ़ी समय तक चलता रहा है.
ब्रिटिश वित्त मंत्री ह्यूज़ डॉल्टन ने 1947 में एक पत्रकार से बात करते हुए कुछ बातें कहीं, जिन्हें उस पत्रकार ने अपने अख़बार में छाप दिया और बजट में वे बातें सही पाई गईं. वित्त मंत्री पर यह आरोप लगा कि उन्होंने बजट लीक कर दिया है. उनसे सीख लेते हुए आज़ाद भारत का पहला बजट पेश करते समय आरके शनमुखम ने पूरी गोपनीयता बरती और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी.
शनमुखम के उत्तराधिकारी सीडी देशमुख बड़े परेशान थे कि पैसे का इंतज़ाम करने के लिए वे नया कर कैसे लगाएं. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहानी सुनाई कि उन्हें एक ग़रीब किसान ने चिट्ठी लिखकर पांच रुपए देने की पेशकश की है. देशमुख ने लोगों से कहा कि जब ग़रीब हमारी मदद करने को तैयार हैं तो आप क्यों नहीं. पता नहीं लोगों को यह कैसा लगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली
बजट का भला देश की विदेश नीति से क्या ताल्लुक़? पर कई बार ताल्लुक़ रहा है. 1950 के दशक में रूस से मिलने वाला आर्थिक अनुदान बजट के पैसोें का बड़ा हिस्सा रहा है इसलिए इसकी छाप बजट पर साफ़ दिखती थी. देश की आर्थिक नीतियों का झुकाव रूस की ओर था, यह कई बार साफ़ साफ़ दिखता भी था. भिलाई इस्पात संयंत्र परियोजना की व्यवस्था 1959 के बजट में थी और यह रूस से मिले पैसों से ही हुआ था.
मोरारजी देसाई
टीटी कृष्णमाचारी ख़ुद उद्योगपति थे, पर वे नया कर लगाने को लेकर काफ़ी उत्साहित रहा करते थे. उन्होंने दो नए कर ईज़ाद किए- संपत्ति कर और खर्च पर लगने वाला कर. उन्होंने लोगों से देशप्रेम दिखाने को कहा और बताया कि किस तरह सब लोग मिल कर ही अर्थव्यवस्था को मज़बूत कर सकते हैं.
मोरारजी देसाई को भी नया कर लगाना अच्छा लगता था. उन्होंने एक बार संसद में साफ़ शब्दों में कह दिया कि वे प्लास्टिक सर्जरी करेंगे और यहां का मांस काट कर वहां लगा देंगे, जिसके लिए सदस्य उन्हें माफ़ करें. वे पहले वित्तमंत्री थे जिसने बजट का काफ़ी प्रचार-प्रसार किया और सरकार की नीतियों का ऐलान करने में इसका इस्तेमाल किया.
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम ने तो बजट पेश किया ही था, पर ऐसा करने वाले वे पहले चिदंबरम नहीं थे. उनके पहले हुए थे चिदंबरम सुब्रमण्यम. वे पहले वित्तमंत्री थे, जिसने बजट भाषण ख़त्म करते हुए कहा था, "मैं अब संसद से इस बजट को स्वीकार करने की गुज़ारिश करता हूं." उनके बाद से लगभग सभी वित्त मंत्रियों ने थोड़े बहुत बदलाव के साथ ये बात कही है.
बजट भाषण के दौरान हंसी मज़ाक कर वातावरण को हल्का बनाने की शुरूआत मधु दंडवते ने की थी. उन्होंने कहा कि मैं अचार पर उत्पाद कर ख़त्म करता हूं ताकि बजट के लिए मुझे कुछ मसाला मिल जाए. उनकी इस परंपरा को तमाम वित्त मंत्रियों ने आगे बढ़ाया.
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने अपना पहले बजट पेश करते हुए निजी बातें की थीं. उन्होंने कहा कि मेरा जन्म सूखे इलाके के एक ग़रीब परिवार में हुआ था और मैं सरकारी स्कॉलरशिप के बल पर ही पढ़ पाया. मैं अपना यह कर्ज़ उतारने की कोशिश करूंगा.

No comments:

Post a Comment