फ़िल्मों से ज़्यादा कई फ़िल्मी सितारों के चर्चे उनके प्रेम प्रसंगों की वजह से होते हैं.
फ़िल्मी दुनिया में सच्चे प्यार की क़समें खाने वाले कई अभिनेता सिर्फ़ एक बार नहीं, कई बार सच्चा प्यार कर बैठते हैं.
कभी अपनी फ़िल्मों की हीरोइन के साथ तो कभी किसी की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ.
फ़िल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे ने बॉलीवुड के दिलफेंक आशिक़ों की कहानी सुप्रिया सोगलेको बताई.
पुराने आशिक
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर अपने ज़माने के बहुत बड़े आशिक़ रहे.
राज कपूर ने 19 साल की उम्र में 16 साल की कृष्णा कपूर से विवाह किया.
फिर नर्गिस के साथ नौ साल तक उनका प्रेम प्रसंग चला. जब दिल टूटा तो राज कपूर ने शराब पीना शुरू कर दिया.
इस पर उनकी पत्नी कृष्णा कपूर का कहना था, “राज कपूर साहब को दिल टूटने की तकलीफ़ नहीं थी पर कल का लड़का सुनील दत्त उनकी हीरोइन को ले गया, इस बात से उनके अहंकार को बेहद ठेस पहुंची.”
असल ज़िन्दगी में किसी भी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता पर राज कपूर ने इसपर कहा, "उस समय मैं हिट फ़िल्में दे रहा था. अगर फ़िल्में फ्लॉप होतीं तो दोनों महिलाएं मुझे छोड़कर चली जातीं."
दिलीप कुमार
ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का पहला प्रेम प्रसंग उनकी फ़िल्म की अभिनेत्री कामिनी कौशल के साथ था.
उसके बाद मधुबाला के साथ उनका प्रेम बहुत गहरा रहा.
फ़िल्म ‘नया दौर’ के वक़्त आउटडोर शूटिंग के लिए मधुबाला के पिता अत्ताउल्लाह ख़ान ने 50 हज़ार रुपये नक़द लेकर वादा किया, पर शूटिंग की अनुमति नहीं दी.
इसके बाद ये मामला अदालत पहुँचा, जहाँ दिलीप साहब ने स्वीकारा कि वो मधुबाला से प्यार करते हैं.
‘मुग़ल-ए-आज़म’ के दौरान दोनों के प्रेम प्रसंग को विराम लग चुका था. फिर उनका नाम वैजंतीमाला और वहीदा रेहमान के साथ जुड़ा.
किशोर कुमार
मशहूर अभिनेता और गायक किशोर कुमार ने भी अपनी ज़िन्दगी में चार विवाह किए.
उनकी पहली पत्नी बंगाल की अभिनेत्री रूमा घोष थीं, जो उन्हें छोड़कर चली गईं.
फिर उन्होनें मधुबाला के साथ शादी की पर मधुबाला का पहला और आख़िरी प्यार सिर्फ़ दिलीप साहब ही रहे.
किशोर कुमार को मधुबाला का घर में ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का प्रिंट रखना और उसे बार बार देखना कतई पसंद नहीं था जिससे उनके बीच अलगाव पैदा हुआ.
किशोर कुमार ने फिर योगिता बाली के साथ विवाह रचाया, जो सिर्फ़ दो साल तक चला. फिर किशोर कुमार ने लीला चंदावरकर से विवाह किया.
देव आनंद
देव आनंद प्यार के बार बार गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति थे.
उनका सच्चा प्यार सुरैया थीं, पर सुरैया की नानी को ये रिश्ता क़ुबूल नहीं था.
कल्पना कार्तिक जो उनकी फ़िल्मों की हीरोइन थीं, उनके साथ देव साहब का प्रेम प्रसंग हुआ और फिर ज़ीनत अमान के साथ.
लेकिन उनकी शादी कल्पना कार्तिक के साथ हुई और इन प्रेम प्रसंगों के बावजूद इनकी शादी बची रही.
नए आशिक़
आज के दौर के आशिकों में सबसे पहला नाम आता है सलमान ख़ान का जिनके प्रेम प्रसंग हर किसी को ज़ुबानी याद हैं.
संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ़.
‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार के कई प्रेम प्रसंग हुए. उनका प्रेम प्रसंग पूजा बत्रा, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ रहा.
पांच वर्ष के करियर में ही रणबीर कपूर के कई प्रेम प्रसंग हुए.
उनका प्रेम प्रसंग अवंतिका मलिक, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ रहे.
No comments:
Post a Comment