Tuesday, 2 February 2016

वो गेंद जिसने दो देशों के 'रिश्ते बिगाड़ दिए' @अनुराग शर्मा

Image copyrightAP
क्रिकेट की सिर्फ़ एक गेंद ने दो पड़ोसियों के रिश्ते ख़राब कर दिए थे.
आपने अंडरआर्म गेंदबाज़ी के बारे में शायद सुना हो. अंडरआर्म यानी गेंद को लुढ़काकर फेंकना, कुछ-कुछ वैसे ही जैसे बॉलिंग एली में होता है. आमतौर पर गेंदबाज़ गेंद को पूरा हाथ घुमाकर कंधे के ऊपर से फेंकते हैं.
अंडरआर्म गेंदबाज़ी को लेकर नियम 1981 तक बहुत हद तक साफ़ नहीं थे. लेकिन 1 फ़रवरी 1981 को मेलबर्न में खेले गए एक मैच ने आईसीसी को नियम बदलने पर मजबूर कर दिया.
मुक़ाबला था ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच.
बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सिरीज़ कप में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी थीं. मैच के बीच में भी एक विवाद हुआ, जब मार्टिन स्नेडन ने ग्रेग चैपल का कैच पकड़ा. अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, हालाँकि टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि ग्रेग आउट थे.
Image copyrightAP
ग्रेग चैपल तब 52 रन पर थे और बाद में वो अपने निजी स्कोर को 90 तक ले गए. उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 235 रन बनाए.
कैच के विवाद की वजह से दोनों टीमों के बीच तनाव पहले ही बढ़ चुका था.
न्यूज़ीलैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 229 रन था. और उसे स्कोर बराबर करने के लिए आख़िरी गेंद पर छह रन की ज़रूरत थी.
गेंदबाज़ थे ट्रेवर चैपल और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे ग्रेग चैपल. ये वही ग्रेग हैं जो बाद में भारतीय टीम के कोच भी बने और जिनका सौरव गांगुली से विवाद लंबे समय तक सुर्खियां बना.
ग्रेग ने अपने भाई ट्रेवर से कहा कि वो पुछल्ले बल्लेबाज़ ब्रायन मक्केनी को अंडरआर्म यानी लुढ़काकर गेंद फेंकें ताकि मक्केनी छक्का न मार सकें. उन्होंने इस बारे में अंपायर को भी बता दिया.
ट्रेवर ने मक्केनी को अंडरआर्म गेंद फेंकी. मक्केनी ने गेंद को रोका और उसके बाद हताशा में अपना बल्ला फेंक दिया.
Image copyrightAP
लोग मैदान पर दौड़े और मक्केनी को सांत्वना देने लगे. न्यूज़ीलैंड के कप्तान ज्यॉफ़ होवर्थ अंपायरों से बहस करने लगे.
ट्रेवर चैपल ने बाद में कहा कि उन्हें तब लगा था कि अंडरआर्म गेंद फेंकना अच्छा आइडिया है. उनके भाई और कप्तान ग्रेग चैपल ने बाद में याद किया कि किस तरह मैच के बाद एक छोटी बच्ची ने उनकी बांह पकड़ी और कहा कि उन्होंने 'धोखाधड़ी' की है, तब उन्हें एहसास हुआ कि ये बात तूल पकड़ेगी.
और बात वाकई बढ़ गई. न्यूज़ीलैंड के तब के प्रधानमंत्री रॉबर्ट मल्डून ने कहा कि उन्हें नहीं याद आता कि क्रिकेट के इतिहास में इससे बुरा कुछ हुआ हो.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम फ़्रेज़र ने कहा कि ये खेल की परंपरा के ख़िलाफ़ था. इससे सर डॉन ब्रैडमैन भी दुखी थे. उन्होंने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के बर्ताव से निराश हैं. ख़ुद ट्रेवर और ग्रेग के बड़े भाई इयान चैपल ने भी कहा कि अंडरआर्म गेंद करना ग़लत था.
हालांकि टोनी ग्रेग जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने मक्कीनी की भी आलोचना की कि उन्होंने अंडरआर्म गेंद पर छक्का मारने की कोशिश क्यों नहीं की.
ख़ैर, इस घटना के बाद नियम बदले. अब अंडर आर्म गेंदबाज़ी तभी संभव है जब मैच से पहले दोनों कप्तानों में इस पर सहमति बनी हो. अगर सहमति नहीं हो तो अंपायर इसे नोबॉल करार दे देते हैं.

No comments:

Post a Comment